दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश क्या संसद से हो सकेगा पारित? पढ़िये ये खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर एक अध्यादेश से संबंधित एक विधेयक को पारित कराने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के पास संसद में पर्याप्त समर्थन है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रहे हैं अरविंद केजरीवाल
विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रहे हैं अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: दिल्ली की प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर एक अध्यादेश से संबंधित एक विधेयक को पारित कराने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास संसद में पर्याप्त समर्थन है। पार्टी के सूत्रों ने सोमवार को यह दावा किया।

सूत्रों ने यह दावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए यहां रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करने के एक दिन बाद किया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि हमारे पास अध्यादेश पारित कराने के लिए पर्याप्त संख्याबल है।’’

लोकसभा में भाजपा के पास प्रचंड बहुमत है। हालांकि राज्यसभा में इसके पास बहुमत नहीं है, फिर भी यह अब तक अपने विधायी एजेंडे को पारित कराने के लिए उच्च सदन में क्षेत्रीय दलों से पर्याप्त समर्थन प्राप्त करने में सफल रही है।

इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केजरीवाल के प्रयासों पर कहा था कि वह विपक्ष के नेता के रूप में उभरने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता की रैली और विभिन्न शहरों में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक से पता चलता है कि वह उनके नेता के रूप में उभरने की कोशिश कर रहे हैं।










संबंधित समाचार