झारखंड के दुमका में जंगली हाथी ने युवक को कुचला, मुआवजे के लिए लगाया जाम
दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कठालिया गाँव के ताली पहाड़ में एक जंगली हाथी ने रोबिन टुडू नामक 20 वर्षीय युवक को शुक्रवार को कुच दिया। वह हाथी ताली पहाड़ में ही छिपा हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों को ताली पहाड़ की ओर जाने से मना किया है।
दुमका: दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कठालिया गाँव के ताली पहाड़ में एक जंगली हाथी ने रोबिन टुडू नामक 20 वर्षीय युवक को शुक्रवार को कुच दिया। वह हाथी ताली पहाड़ में ही छिपा हुआ है।
यह भी पढ़ें: ओडिशा में करंट की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रोबिन टुडू दुमका जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिताडीह रामपुर गाँव का रहने वाला था। वह अपनी गाय को खोजने के लिए पहाड़ियों में गया हुआ था जहाँ वह जंगली हाथी के चंगुल में आ गया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: दुश्मनी से ज्यादा खौफनाक निकला एकतरफा प्यार, इनकार पर 12वीं की छात्रा को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बंदरों के आतंक से बच्चों ने घर से निकलना किया बंद.. प्रशासन बना बेखबर
मंडलीय वन अधिकारी डीएफओ सौरभ चन्द्रा ने बताया कि युवक का शव वन विभाग ने उसके घर पहुँचवाया, परन्तु पुलिस के नहीं पहुँचने से मुआवजे की माँग को लेकर ग्रामीणों ने शव दुमका-सिउड़ी मार्ग पर चीताडीह के पास रख दिया और सड़क जाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज के परसामलिक क्षेत्र में घुसा तेंदुआ.. मची भगदड़, एक लहूलुहान
यह भी पढ़ें |
गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, ‘कांवड़ियों’ के भेस में आए थे युवा बंदूकधारी, जानिये पूरी वारदात
डीएफओ ने कहा कि शव का जबतक पोस्टमार्टम नहीं हो जाता मुआवजा नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराना पुलिस का काम है। घटना रानीश्वर थाना क्षेत्र की है या मसानजोर थाना क्षेत्र की, इसी उधेड़बुन को लेकर पुलिस नहीं पहुँची जिसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग ने ग्रामीणों को ताली पहाड़ की ओर जाने से मना किया है। (भाषा)