ओडिशा: करंट की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत

बिजली की तार के संपर्क में आने से शनिवार को सात हाथियों की मौके पर मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 27 October 2018, 2:32 PM IST
google-preferred

धेनकनाल (ओडिशा): धेनकनाल जिले में कामलंगा गांव के नजदीक बिजली की तार के संपर्क में आने से शनिवार को सात हाथियों की मौत हो गयी। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास ने बताया कि पता चला है कि सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था और इनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गये।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में कार-ट्रक की भयंकर टक्कर.. 4 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत 

 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पांच हथिनी और एक हाथी शावक समेत सात हाथियों को मरा हुआ देखा और इसकी सूचना वन्य अधिकारियों को दी। यह घटना स्पष्ट रूप से बिजली की तारों के नीचे तक झुके होने के कारण हुई। तीन हाथियों के शव सड़क पर पड़े हुए थे और चार अन्य नहर के भीतर पड़े हुए थे। यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड पास के धान के खेत से कैनल रोड की तरफ बढ़ रहा था।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में गिरा निर्माणाधीन पुल, 14 मजदूर जख्मी, तीन की हालत गंभीर

एक अधिकारी ने बताया कि धेनकनाल के वनमंडल अधिकारी सुदर्शन पात्रा और एसीएफ दास सहित सभी वरिष्ठ वनाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।
 

Published : 
  • 27 October 2018, 2:32 PM IST

Related News

No related posts found.