गोरखपुर: बंदरों के आतंक से बच्चों ने घर से निकलना किया बंद.. प्रशासन बना बेखबर

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर जनपद में बंदरों का आतंक लगातार जारी है। बंदर लगातार मासूमों को अपना निशाना बना रहे हैं, लेकिन प्रशासन सब कुछ जानकर भी बेखबर बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

गांव में बंदरों ने मचाया आतंक (फाइल फोटो)
गांव में बंदरों ने मचाया आतंक (फाइल फोटो)


गोरखपुर: चौरीचौरा क्षेत्र के बघाड़ गांव में एक महीने से बंदर ने आतंक मचाया हुआ है। बंदर ने अब तक लगभग 20 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन प्रशासन बेखर बना हुआ है।  डर के मारे लोगों ने अपने बच्चों को घर से बाहर भेजना बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी भी रहे मौजूद 

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग बिल्कुल ही लापरवाह बना हुआ है जैसे उसे किसी बात की खबर ही नही है। बृहस्पतिवार को लोगों ने एक बंदर को घर में बंद कर दिया। बंद कर देने के बाद में वन विभाग को जब इसकी शिकायत की तो वन विभाग की टीम आयी लेकिन बिना कुछ किए ही वापस चली गई।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में राष्ट्रपति ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

शुक्रवार से तो बंदरों ने और अधिक आतंक मचाना शुरू कर दिया है। कई लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया है। यदि अगर गांव के लोग बंदरों को भगाने की कोशिस करते हैं तो वह उन्हे काटने को दौड़ पड़ते हैं।
 










संबंधित समाचार