गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी भी रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह के समापन और सम्मान समारोह में पहुंच गए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह के समापन और सम्मान समारोह में पहुंच गए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ यूपी के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौदूज रहे। 

यह भी पढ़ें | AYUSH University in Gorakhpur: राष्ट्रपति कोविन्द ने गोरखपुर में रखी यूपी के पहले आयुष विश्‍वविद्यालय की नींव, जानिये खास बातें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित शिवावतारी बाबा गोरखनाथ मंदिर में सुबह साढे नौ बजे पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान शंख घडियाल एवं मत्रोंचार से वातावरण गुजायमान हो गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर शहर में 9-10 दिसंबर को रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खास रहेगा ये दौरा

राष्ट्रपति ने मंदिर में स्थित ब्रहमलीन महंत दिग्विजय नाथ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू ब्रहमलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित की। मंदिर में राष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और गोरक्षपीठाधीष्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।










संबंधित समाचार