Wife killed Husband: नोएडा में पत्नी ने धारदार हथियार से रेता पति का गला, सामने आई ये वजह
नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में किराए पर रहने वाले युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। प्रथम दृष्टया पुलिस का शक पत्नी पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि बुलंदशहर का रहने वाला बनी अपनी पत्नी के साथ सिरसा गांव में किराए पर रहता था। बनी की हत्या की सूचना डायल 112 पर पुलिस को मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि गले पर हमला करके युवक की हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Raebareli: अधेड़ की लूट के बाद हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
शख्स का पत्नी से था विवाद
घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। आसपास के लोगों का कहना है कि पत्नी से किसी बात को लेकर युवक का विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: साइंटिस्ट की पत्नी की हत्या में बड़ा खुलासा, पूत की करतूत से हर कोई दंग