Wife killed Husband: नोएडा में पत्नी ने धारदार हथियार से रेता पति का गला, सामने आई ये वजह

डीएन ब्यूरो

नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में किराए पर रहने वाले युवक की धारदार हथियार से सोते समय गला काटकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। प्रथम दृष्टया पुलिस का शक पत्नी पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि बुलंदशहर का रहने वाला बनी अपनी पत्नी के साथ सिरसा गांव में किराए पर रहता था। बनी की हत्या की सूचना डायल 112 पर पुलिस को मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि गले पर हमला करके युवक की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, देखिये किसने रची हत्या की साजिश

शख्स का पत्नी से था विवाद

घटना के बाद से युवक की पत्नी फरार है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। आसपास के लोगों का कहना है कि पत्नी से किसी बात को लेकर युवक का विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें | हरिद्वार से लापता व्यक्ति के मामले में बड़ा खुलासा, इस कारण रची गई साजिश










संबंधित समाचार