महाराष्ट्र की राजनीति में क्यों मचा बवाल? पैरोडी पर तोड़फोड़, FIR और सियासी बवंडर, जानिये ये इनसाइट स्टोरी
महाराष्ट्र में मचे नये सियासी बवंडर को लेकर सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के नेता आमने-सामने आ गये हैं। बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। जानिये इस बवाल की पूरी कहानी डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में एक पैरोडी गीत या यूं कहें कि एक अभद्र टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है। महराष्ट्र सरकार की टॉप लीडरशिप से लेकर शिवसेना और भाजपा के कार्यर्ताओं में भारी उबाल है। इस सियासी बवंडर को लेकर सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष भी आमने-सामने आ गये हैं। नेताओं समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता उग्र हैं। उन्होंने जमकर तोड़पोड़ भी कर डाली और इस मामले में शिवसेना वाला एक्शन करने की बात कही है। मामले में एफआईआर भी दर्ज हुईं हैं। तमाम शिकायतों के बाद पुलिस एक्शन में जुटी है और राजनीति गर्माती जा रही है।
ये मामला क्या है, कैसे शुरू हुआ, इसकी जड़ क्या है और क्यों बढ़ रहा है। हम आपको इन सभी के बारे में बताएंगे।
दरअसल ये मामला स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़ा हुआ है और आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताते हैं कि कुणाल कामरा आखिर हैं कौन, जिसके कारण महाराष्ट में सियासी बवाल मचा हुआ है।
36 साल के कुणाल कामरा पेशे से एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री के लिये एडमिशन लिया लेकिन दूसरे साल ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद कामरा ने प्रसून पांडे के ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस में प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर काम करना शुरू कर दिया और 11 साल बाद वहां से अलग हो गये। उन्होंने जुलाई 2017 में रमित वर्मा के साथ अपना टॉक-शो 'शट अप या कुणाल' शुरू किया। वे लाइफ की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करते हैं। स्टैंड-अप कॉमेडी टूर, सोशल मीडिया और पॉडकास्ट 'शट अप या कुणाल' के जरिए वे कमाई करते हैं और बताया जाता है कि उनकी नेटवर्थ लगभग 17 करोड़ रुपये के आसपास है।
लेकिन अब कुणाल कामरा अपने एक वीडियो को लेकर शिवसैनिकों यानी शिंदे गुट के निशाने पर आ गये है। वजह है इस वीडियो में कुणाल कामरा का एकनाश शिंदे पर तंज कसना और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना।
इस वीडियो में कुणाल कामरा ने क्या कुछ कहा, उसके बारे में भी हम आपको बतायेंगे लेकिन उससे पहले ये बताएंगे कि आखिर इस इस वीडियो को लेकर कुणाल कामरा पर किसने किस तरह निशाना साधा।
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने जहां कॉमेडियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी कुणाल कामरा के चेहरे पर कालिख पोतने तक की अपील कर दी है।
कुणाल कामरा के इस वीडियो पर शिव सेना (एकनाथ शिंदे) ने रविवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को गिरफ़्तार करने की मांग की है। शिवसेना ने कहा कि कुणाल ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित रूप से ग़द्दार कहा है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: शिवसेना नाम और निशान को लेकर उद्धव ठाकरे ने सहयोगियों संग की बैठक, बनी ये रणनीति
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा पर अपने शो के माध्यम से सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है और इसे लेफ्ट लिबरल्स और अर्बन नक्सल्स की चाल बताया है।. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हास्य और व्यंग्य की सराहना की जानी चाहिए, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग अव्यवस्था फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने लिखा कि 'एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया। एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना। उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है।
शिव सेना के प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि कॉमेडियन को 'शिव सेना वाला इलाज' मिलेगा क्योंकि कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
संजय निरूपम ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि हम कुणाल कामरा की धुलाई करेंगे। शिवसेना (शिंदे) के विधायक निलेश राणे ने कहा है कि हमें कुणाल कामरा जहां भी मिलेगा, हम उसकी धुलाई करेंगे।
हालांकि उद्धव ठाकरे सहित महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के कई नेता कुणाल कामरा के बचाव में आ गये हैं।
सत्ताधारी दलों के निशाने पर आये कुणाल कामरा ने एक नई तस्वीर पोस्ट की। उसमें वे हाथ में संविधान की एक प्रति लिए हुए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "यही एक मात्र रास्ता है"। कुणाल की इस तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को रही है।
इस पैरोडी गीत में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की है। फिल्म दिल तो पागल है की पैरोडी पर बना ये पूरा गीत एक तरह से एकनाथ शिंदे पर ही है, जिसमें उनके राजनीतिक जीवन और सीएम बनने तक के सफर पर तंज कसा गया है, जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी बवंडर खड़ा हो गया है। कुणाल कामरा के इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता उग्र हो गए। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनके स्टूडियो आकर तोड़फोड़ की। कुणाल कामरा के स्टूडियो के बाहर प्रदर्शन भी हुआ। उन्होंने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। कुणाल पर FIR की गई है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: सांसद संजय राउत ने बताया उनकी जान को खतरा, अब मुंबई पुलिस करेगी ये काम
दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत बनाया है। इस गीत में उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने गद्दार, दलबदलू और जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए जैसे अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर कुणाल कामरा ने अपने उस वीडियो में कहा क्या, जिसके कारण वे निशाने पर हैं।
इस वीडियो में कुणाल कामरा अपने शो में एक गीत सुनाते हैं। उस गीत से शुरूआती बोल में वे कहते हैं...
ठाणे की रिक्शा... चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय... एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छिप जाए... मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए।
इसके बाद वो कुछ वो पंक्तियां है, जिसको लेकर शिव सेना लगातार कुणाल पर हमले बोल रही है।
कुल मिलाकर महाराष्ट्र में इस वीडियो के बाद जिस तरह राजनीति और माहौल गरमाया हुआ है, उससे लगता है कि कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ सकती है।