दिल्ली विधानसभा सचिव को गृह मंत्रालय ने क्यों किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली विधानसभा सचिव और (DANICS) कैडर अधिकारी राजकुमार को सस्पेंड कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2024, 11:45 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली विधानसभा सचिव और (DANICS) कैडर अधिकारी राजकुमार को सस्पेंड कर दिया। गृह मंत्रालय ने रानी झांसी फ्लाईओवर से संबंधित अनियमितताओं को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है, यह गड़बड़ियां उनके कार्यकाल में तब सामने आई थीं, जब वह दिल्ली सरकार में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (भूमि अधिग्रहण कलेक्टर) थे।

पिछले साल सितंबर में, राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक पैनल की सिफारिशों के बाद कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमार ने मीडिया से कहा, 'मुझे अपने निलंबन के संबंध में गृह मंत्रालय का आदेश मिल गया है। यह एक पुराना मामला है और मुझे अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया गया, इसलिए मेरे पास अब कहने के लिए और कुछ नहीं है।' 16 अप्रैल को जारी गृह मंत्रालय (एमएचए) के आदेश के अनुसार, कुमार के खिलाफ "अनुशासनात्मक कार्यवाही" पर विचार किया जा रहा है।

Published : 
  • 20 April 2024, 11:45 AM IST