कौन है IAS अनुराग जैन, जो बने मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव

अनुराग जैन मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव (chief secretary) होंगे। 1989 बैंच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन इससे पहले कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 4:55 PM IST
google-preferred

भोपाल: राज्य के सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग जैन (IAS Anurag Jain) को मुख्य सचिव बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनुराग जैन मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव (chief secretary) होंगे। 

PMO में संभाल चुके है बड़ी जिम्मेदारी 

1989 बैंच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन इससे पहले कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। जैन PMO में भी ज्वाइंट सेक्रेटरी का जिम्मा संभाल चुके हैं। अनुराग जैन को अपने बेहतरीन कार्यों के लिए 2023 में प्रधानमंत्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

आईएएस अनुराग जैन वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर हैं। इसके बाद अब वे वापस भोपाल लौटेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने दिल्ली दौरे के समय अनुराग जैन से पहले मुलाकात भी की थी।

केंद्र और राज्य सरकार में बढ़ेगा समन्वय

लंबे समय से केंद्र में रहे अनुराग जैन के मुख्य सचिव बनने से केंद्र और राज्य सरकार में अच्छा समन्वय हो सकेगा। मध्य प्रदेश की बात को वे केंद्र में अच्छे से रख पाएंगे। केंद्र सरकार में रहते हुए उन्होंने वे अलग-अलग मंत्रालयों के बीच समन्वय का कार्य भी कर चुके हैं।

आईआईटी खड़गपुर से हैं बीटेक

आईएएस अनुराग जैन ने 1986 में आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक ऑनर्स किया है। 1989 में वे आईएएस बने, इसके बाद उन्होंने अमेरिका के मैक्सवेल स्कूल से लोक प्रशासन में एमए किया था।