Bihar: जब परिवार बना दुश्मन तो हाथियों ने बचाई जान, सालों बाद शख्स ने इस तरह उतारा एहसान

पिछले दिनों केरल में हथिनी को अनानास में पटाखा देकर मारने की घटना चर्चा में थी, जिससे देश के लोगों को एक बड़ा झटका मिला था। वहीं दूसरी ओर एक शख्स ने दो पालतू हाथियों के लिए जो किया है वो वाकई में तारीफ के काबिल है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2020, 12:23 PM IST
google-preferred

पटनाः एक और कुछ दिन पहले एक गर्भवती हथिनि को अनानास में पटाखा देकर मारने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पटना एक शख्स ने अपने दो पालतू हाथियों के लिए जो काम किया है उसे सुन हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में अकाउंट से ट्रांसफर किए लाखों रुपए, भारी पर रही पुलिस की सुस्ती

पटना के फुलवारीशरीफ स्थित जानीपुर निवासी और एरावत संस्था के मुख्य प्रबंधक 50 वर्षीय अख्तर इमाम ने अपने हिस्से की जायदाद अपने पालतू हाथियों (मोती और रानी) के नाम कर दी है। हालांकि उनके इस फैसले के बाद से उनके परिवार वालों ने इसका सख्त विरोध किया है। जिसकी वजह से उन्होनें सुरक्षा के लिए डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें: रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बना एक रसोइया, अपने टैलेंट से जीता सबका दिल

अख्तर ने बताया कि एक बार उनकी जान लेने की भी कोशिश की गई। हाथी ने रात के वक्त पिस्तौल लिए बदमाश को अख्तर के कमरे की खिड़की की तरफ जाते देखा तो वो चिघाडऩे लगा। इससे अख्तर की नींद खुल गई और बदमाश से उनका सामना हो गया। अख्तर शोर मचाने लगे तो बदमाश भाग निकला। जिसके बाद उन्होनें पने हिस्से की लगभग पांच करोड़ रुपये की जायदाद (खेत-खलिहान, मकान और बैंक बैलेंस) को एरावत संस्था के इनदोनों हाथियों के नाम कर दिया। 

Published :