Bihar: जब परिवार बना दुश्मन तो हाथियों ने बचाई जान, सालों बाद शख्स ने इस तरह उतारा एहसान
पिछले दिनों केरल में हथिनी को अनानास में पटाखा देकर मारने की घटना चर्चा में थी, जिससे देश के लोगों को एक बड़ा झटका मिला था। वहीं दूसरी ओर एक शख्स ने दो पालतू हाथियों के लिए जो किया है वो वाकई में तारीफ के काबिल है। पढ़ें पूरी खबर..