थाने से नहीं मिला न्याय तो पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की एक निवासिनी को जब न्याय नहीं मिला तो पीड़िता अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 June 2024, 6:42 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): थाना क्षेत्र के कोट कम्हरिया गांव की एक महिला ने मारपीट के मामले में थाने पर 11 जून को अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के माध्यम से इसका कहना था कि गांव के रंगीलाल, मनीष, दीपक, राहुल आदि ने पूर्व में हुए विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट की। काफी दिनों तक थाने के चक्कर काटने के बाद भी पीड़िता की सुनवाई नहीं की गई। 

यह रहा पूरा मामला
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चैतरवा गांव निवासिनी राजमति पत्नी जोखू ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता राजमति ने बताया कि रंगीलाल, मनीष, दीपक, राहुल आदि ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट की लेकिन थाने से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

इस संबंध में हल्का दारोगा शांतनु शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है। दोनों पक्षों को आज थाने पर बुलाया गया है।

इस बाबत थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने कहा कि धारा 151 के तहत दोनों पक्षों पर शांति भंग में चालानी कार्यवाही की गई है। 

Published : 
  • 26 June 2024, 6:42 PM IST

Advertisement
Advertisement