देवरिया पुलिस को मिला चकमा तो एसपी का उठा हंटर, दो एसआई निलंबित, दो आरोपी भागे विदेश

देवरिया में एक बार फिर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर का हंटर चला है। दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2025, 5:04 PM IST
google-preferred

देवरिया: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक बार फिर अपना हंटर चलाया है। विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर सदर कोतवाली देवरिया के दो उपनिरीक्षकों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है। दोनों उपनिरक्षीकों की लापरवाही से किशोरी के अपहरण का आरोपी विदेश भाग निकला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देवरिया में विवेचना में लापरवाही करने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दो उपनिरीक्षकों को निलंबित करते हुए दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

पहली कार्रवाई सदर कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1165/2024 धारा 191(1), 115(2), 321(4), 333, 352, 351 (2) बीएनएस की विवेचना में उप निरीक्षक चन्द्रभान भारती द्वारा स्वेच्छाचारिता, अकर्मण्यता, अनुशासनहीनता व हीलाहवाली बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया एवं विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी है। 

दूसरे मामले में कोतवाली पर पंजीकृत मुअसं 1234/2024 धारा 137(2),87  बीएनएस की विवेचना में उप निरीक्षक विवेक कुमार यादव द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया एवं विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिये गये है।