WhatsApp का मल्टी-डिवाइस फीचर, जानें एक ही अकाउंट को दो फोन में चलाने का आसान तरीका

WhatsApp के नए मल्टी-डिवाइस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को दो स्मार्टफोन्स पर आसानी से चला सकते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2025, 6:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में सभी लोग अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और कुछ लोग अपने WhatsApp अकाउंट को एक से अधिक डिवाइस पर उपयोग करने की आवश्यकता महसूस करते हैं। कुछ समय पहले तक यह संभव नहीं था, लेकिन अब WhatsApp के नए मल्टी-डिवाइस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को दो स्मार्टफोन्स पर आसानी से चला सकते हैं। यह फीचर व्यावसायिक उपयोग के लिए या अपने व्यक्तिगत Convenience के लिए बेहद लाभकारी है। आइए जानते हैं इस फीचर का उपयोग कैसे करें। 

मल्टी-डिवाइस फीचर का उपयोग  

WhatsApp ने अधिकतम चार डिस्पोजिटिव्स को एक ही अकाउंट से लिंक करने की अनुमति दी है, जिसमें एक दूसरा स्मार्टफोन भी शामिल है। इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए सिर्फ कुछ सरल स्टेप्स का पालन करना होगा। 

1. दूसरे फोन पर WhatsApp इंस्टॉल करें 
सबसे पहले, अपने दूसरे स्मार्टफोन पर WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें। 

2. WhatsApp खोलें, नंबर न डालें 
इंस्टॉलेशन के बाद, WhatsApp ओपन करें, लेकिन अपने फोन नंबर को एंटर न करें। 

3. 'Link to Existing Account' सेलेक्ट करें 
वेलकम स्क्रीन पर दिख रहे 'Link to existing account' के विकल्प पर टैप करें। इसके बाद, स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा। 

4. प्राइमरी फोन से QR कोड स्कैन करें 
अब, अपने प्राइमरी फोन पर WhatsApp ओपन करें। फिर Settings में जाएं और Linked Devices पर टैप करें। यहाँ 'Link a Device' पर क्लिक करें और अपने दूसरे फोन पर दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन करें। 

5. लिंक होने के बाद 
एक बार लिंक होने के बाद, आप दोनों फोनों पर अपने WhatsApp चैट्स को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे और मैसेजेस दोनों डिवाइस के बीच सिंक्रनाइज़ रहेंगे। 

यदि आपके पास मल्टी-डिवाइस फीचर उपलब्ध नहीं है, तो आप दूसरे स्मार्टफोन पर WhatsApp Web का उपयोग करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए दूसरे फोन के ब्राउज़र में web.whatsapp.com पर जाएं और डेस्कटॉप मोड को सक्रिय करें। फिर प्राइमरी फोन पर QR कोड स्कैन करें। हालांकि, यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है क्योंकि आपको पेज को बार-बार रिफ्रेश करना पड़ सकता है। 

ध्यान दें कि कॉल्स और स्टेटस अपडेट्स केवल प्राइमरी फोन पर ही काम करेंगे। साथ ही, यदि आप प्राइमरी फोन से लॉगआउट करते हैं, तो लिंक्ड डिवाइस भी डिस्कनेक्ट हो जाएंगे। फिर भी, आपके चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। 

इन सरल स्टेप्स की मदद से आप अपने WhatsApp अकाउंट को बिना किसी बाधा के दो फोन में चला सकते हैं।