Tech News: जानिये WhatsApp के इस नए AI फीचर्स के बारे में, यूजर्स को मिलेंगे ये नये अनुभव

चैटिंग के लिए WhatsApp सबसे बेहतरीन फीचर माना जाता है। WhatsApp इस अनुभव को और भी बेहतर बनाने की तैयारी कर रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आजकल हर कोई सोशल मीडिया की दुनिया में व्यस्त है और सोशल मीडिया की इस दुनिया में चैटिंग के लिए WhatsApp सबसे बेहतरीन फीचर माना जाता है। WhatsApp इस अनुभव को और भी बेहतर बनाने की तैयारी कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, WhatsApp अपने एंड्रॉयड एप्लीकेशन के लिए दो नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा इंटरैक्टिव और सुविधाजनक बना सकता है। इन नए फीचर में पहला AI-पावर्ड टेक्स्ट रीराइट फीचर है और दूसरा टू-वे लाइव वॉयस चैट है, जो यूजर्स को चैटबॉट्स से बातचीत करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा।

जल्द आएगा ये नया फिचर

व्हाट्सएप का नया टेक्स्ट रीराइट फीचर यूजर्स को अपने भेजे गए मैसेज को अलग-अलग स्टाइल में बदलने की सुविधा देगा। इस फीचर को टेस्टिंग के दौरान व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.25.8.5 में देखा गया है, लेकिन यह अभी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। यह फीचर "भेजें" बटन के ऊपर एक पेंसिल आइकन के रूप में दिखाया जाएगा, जिस पर टैप करके यूजर एडिटर में अपने मैसेज को बदल सकते हैं।

इसमें कई अलग-अलग रीराइटिंग ऑप्शन शामिल होंगे जैसे कि फनी, प्रूफरीड, शब्दों पर खेल, रीराइट, व्यंग्यात्मक, संक्षिप्त, डरावना और मददगार। इनमें से "प्रूफरीड" ऑप्शन व्याकरण संबंधी गलतियों को ठीक करेगा, जबकि अन्य ऑप्शन टेक्स्ट के टोन को बदलकर उसे और दिलचस्प बनाएंगे।

नए फीचर पर काम कर रहा WhatsApp

WhatsApp अब एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र Meta AI के साथ लाइव वॉयस चैट कर सकेंगे। फिलहाल WhatsApp यूज़र को टेक्स्ट के ज़रिए चैटबॉट से चैट करना, जानकारी हासिल करना, इमेज जेनरेट करना और वॉयस मैसेज भेजना जैसे फ़ीचर देता है, लेकिन टू-वे वॉयस चैट की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

अब WhatsApp बीटा एंड्रॉयड 2.25.8.7 अपडेट में नया "कॉल जैसा" इंटरफ़ेस देखा गया है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही यूज़र Meta AI के साथ लाइव वॉयस चैट का अनुभव कर सकेंगे। यह फीचर यूज़र के लिए नए हैंड्स-फ़्री और इंटरैक्टिव अनुभव का रास्ता खोल सकता है, जिससे बातचीत का तरीका और भी सहज और प्रभावी हो जाएगा।