WhatsApp में आने वाले हैं धमाकेदार फीचर्स, आपका चैटिंग अनुभव बनेगा सुपरहिट

वॉट्सऐप को और अधिक उपयोगी और इंटरैक्टिव बनाने के लिए कंपनी नए नए फीचर्स रिलीज करती रहती है। ऐसे में कुछ नया फीचर्स जल्द आने वाला है, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2025, 10:32 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वॉट्सऐप, जो कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। प्राइवेसी, सिक्योरिटी और कस्टमाइजेशन को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द ही पांच नए फीचर्स लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में विस्तार से। 

पहला फीचर है कलरफुल चैट थीम। अब यूजर्स वॉट्सऐप पर अपनी चैट्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं। पहले केवल चैट बैकग्राउंड बदलने का विकल्प था, लेकिन अब यूजर्स 20 नए चैट थीम और 30 नए चैट वॉलपेपर का उपयोग कर सकेंगे। इसके बाद, यूजर्स अपनी सुविधानुसार रंग सेट कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है और जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। 

दूसरा फीचर है क्लियर चैट नोटिफिकेशन। इस फीचर की मदद से यूजर्स अनरीड मैसेज के नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होंगे। सेटिंग्स के नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर यूजर्स इसे कंट्रोल कर सकते हैं और अवांछित अलर्ट्स को हटा सकते हैं। 

तीसरा फीचर अनरीड चैट काउंट है, जो कि पहले से मौजूद चैट फिल्टर में जोड़ा जाएगा। इस फीचर से यूजर्स आसानी से अपने सभी अनरीड मैसेज देख सकेंगे, जिससे वे अपने चैट्स को आसानी से ऑर्गनाइज कर पाएंगे। 

चौथा महत्वपूर्ण फीचर है वीडियो प्लेबैक स्पीड। इस फीचर का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब वे वॉट्सऐप पर वीडियो को 1.5x और 2x स्पीड पर देख सकेंगे, जिससे वीडियो थोड़़ा जल्दी देखने का अनुभव मिलेगा। 

अंतिम और पांचवां फीचर है Meta AI Widget। मेटा, जो वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी है, ने अपने मैसेजिंग ऐप पर AI-पावर्ड फीचर्स को जोड़ने का निर्णय लिया है। यूजर्स अब अपने होम स्क्रीन पर Meta AI Widget जोड़ सकेंगे, जिससे उन्हें वॉट्सऐप पर एआई चैटबॉट तक इंस्टेंट एक्सेस मिलेगा। इस फीचर को सक्रिय करने के लिए यूजर्स को Personalization > Widgets सेक्शन में जाकर सेटिंग करनी होगी। 

यह सभी नए फीचर्स वॉट्सऐप के यूजर्स के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। वॉट्सऐप इन्हें रोल आउट करने से पहले पूरी टेस्टिंग करता है, और उम्मीद है कि यह नई सुविधाएँ जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी। 

इन नए फीचर्स का समावेश वॉट्सऐप को और भी अधिक उपयोगी और इंटरैक्टिव बनाने का कार्य करेगा, जिससे यूजर अनुभव में न केवल सुधार होगा बल्कि प्राइवेसी और कस्टमाइजेशन भी बेहतर होगा।