

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर से हर कोई सन्न है, हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
मुंबई: मूल रुप से बिहार के रहने वाले सुशांत का जन्म 21 January 1986 को पटना में हुआ था. उनका पूरा परिवार आज भी पटना के राजीव नगर मुहल्ले में रहता है। सुशांत की स्कूलिंग भी पटना से हुई थी. कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सलियन ने भी मुंबई में 12वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद से वे दुखी थे।
यह भी पढ़ें: भाजपा के विधायक हैं फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई
इस उभरते सितारे ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से बॉलीवुड में एंट्री की तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे एमएस धोनी के अलावा काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, केदारनाथ में दमदार अभिनय कर चुके थे और इनकी कई फिल्में आने वाली थी।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी
सुशांत 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पिछले साल बिहार आए थे। सुशांत का गांव बिहार के पूर्णिया जिले में था जबकि उनका ननिहाल खगड़िया में था। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू बिहार के सुपौल से बीजेपी के विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की इस महिला मैनेजर ने भी की थी आत्महत्या
सुशांत की अगली फिल्म 'चंदा मामा दूर के' रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग बजट के अभाव में रोक दी गई थी।
बॉलीवुड इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कई सेलेब्स ने काम न मिलने के चलते खुदकुशी की है।