किसानों का आत्महत्या को लेकर ये क्या बोल गए महाराष्ट्र के कृषि मंत्री

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा है कि किसानों का आत्महत्या करना कोई नयी बात नहीं है और ऐसी घटनाएं कई वर्षों से हो रही हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2023, 3:29 PM IST
google-preferred

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा है कि किसानों का आत्महत्या करना कोई नयी बात नहीं है और ऐसी घटनाएं कई वर्षों से हो रही हैं।

अब्दुल सत्तार ने औरंगाबाद जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र सिल्लोड में किसानों के आत्महत्या करने के विषय में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

अब्दुल सत्तार ने कहा, ‘‘ किसानों के आत्महत्या करने का मामला कोई नया नहीं है। ऐसी घटनाएं कई वर्षों से हो रही हैं। मेरा मानना है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र सहित महाराष्ट्र में कहीं भी किसानों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। ’’

अब्दुल सत्तार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सदस्य हैं।

पुलिस के मुताबिक तीन से 12 मार्च के बीच सिल्लोड में कम से कम दो किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

हालांकि, सूत्रों ने दावा किया है कि इसी अवधि के दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद जिले में कम से कम छह किसानों ने आत्महत्या की है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कर्ज की समस्या होने के कारण किसानों ने आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा कि किसानों के आत्महत्या करने के मामलों की पड़ताल के लिए कृषि आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसारसत्तार ने रविवार को पिछले सप्ताह बेमौसम बारिश के कारण सिल्लोड में फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया था।

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार समिति की रिपोर्ट में उी गयी सिफारिशों पर काम करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य सरकार ने किसानों के हित के लिए कई पहल की हैं। हम उन्हें केवल एक रुपए में फसल बीमा की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।’’