Aus vs WI: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज ढेर, तीसरे मुकाबले में मिली शर्मनाक हार

डीएन संवाददाता

वेस्टइंडीज 50 ओवर के मैच में मात्र 86 रन ही बना सकीं। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 41 गेंदों में ही हासिल कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मैच


कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरा वनडे मैच हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के आखिरी मुकाबले को कंगारू टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया। जानकारी के मुताबिक, 6.5 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। वेस्टइंडीज 50 ओवर के मैच में मात्र  86 रन ही बना सकीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 41 गेंदों (6.5 ओवर) में ही हासिल कर लिया। 

यह भी पढ़ें- दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट 

किसने कितने रन बनाए

वेस्टइंडीज- एलिक अथांजे ने 32 रन, के जॉन ओटली ने 8 रन, कीसी कार्टी ने 10 रन, शाई होप ने 4 रन, रोस्टन चेज ने 12 रन, रोमारियो शेफर्ड ने 1 रन और अल्जारी जोसेफ 6 रन बनाए। एक्सट्रा- 13 रन

ऑस्ट्रेलिया- जैक फ्रेजर मैक गर्क ने 41 रन, जोश इंग्लिस ने 25 रन, आरोन हार्डी ने 2 रन और स्टीव स्मिथ ने 6 रन बनाए। एक्सट्रा- 3 रन 

यह भी पढ़ें-  Khelo India: लद्दाख को महिला स्केट में एतिहासिक स्वर्ण 

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी 

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन दिखाया। जेवियर बार्टलेट ने 4 विकेट (जॉन ओटली, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ) चटकाए। वहीं,  एडम जाम्पा-लैंस मॉरिस ने 2 और सीन एबॉट ने 1 एक विकेट चटकाया। 










संबंधित समाचार