Khelo India: लद्दाख को महिला स्केट में एतिहासिक स्वर्ण

डीएन ब्यूरो

मेजबान लद्दाख के लिए खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में सोमवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जब उसकी महिला शॉर्ट ट्रैक 1600 मीटर रिले स्केट टीम ने पहला स्वर्ण पदक जीता लेकिन पुरुष आइस हॉकी टीम सेमीफाइनल में आईटीबीपी की मजबूत टीम के खिलाफ 0-4 से हार गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला स्केट में एतिहासिक स्वर्ण
महिला स्केट में एतिहासिक स्वर्ण


लेह: मेजबान लद्दाख के लिए खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में सोमवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जब उसकी महिला शॉर्ट ट्रैक 1600 मीटर रिले स्केट टीम ने पहला स्वर्ण पदक जीता लेकिन पुरुष आइस हॉकी टीम सेमीफाइनल में आईटीबीपी की मजबूत टीम के खिलाफ 0-4 से हार गई।

पुरुष आइस हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल में सेना ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 10-2 से हराया। फाइनल सेना और आईटीबीपी के बीच होगा।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में विनेश ने 55 किग्रा का स्वर्ण पदक जीता

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र ने स्केटिंग में दो और स्वर्ण पदक के साथ अपने स्वर्ण पदक की संख्या को तीन तक पहुंचाया लेकिन कर्नाटक चार स्वर्ण के साथ शीर्ष पर चल रहा है।

लद्दाख को महिला शॉर्ट ट्रैक में एतिहासिक स्वर्ण स्कारमा सुलतिम, इंशा फातिमा, तस्निया शमीम और पदमा एंग्मो की चौकड़ी ने दिलाया। लद्दाख की टीम ने तीन मिनट 55.80 सेकेंड का समय लिया और महाराष्ट्र को पछाड़ा जो चार मिनट 17.12 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहा।










संबंधित समाचार