गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की जमीन पर दबंगों का कब्जा, मां-बेटी के साथ दो बार मारपीट, पुलिस पर उठे सवाल
जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां खेलो इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर कीर्ति यादव की जमीन पर दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश की। आरोप है कि विरोध करने पर कीर्ति की मां और बहन के साथ दो बार मारपीट की गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब मेडल जीतने वालों की भी जमीनें सुरक्षित नहीं?