Lockdown in Bengal: कोरोना संकट के बीच बंगाल में भी लगा लॉकडाउन, 30 मई तक ये सब रहेंगे बंद

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर जारी है। देश के कई राज्य और शहर कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन में चल रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में भी लाकडाउन की घोषणा (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल में भी लाकडाउन की घोषणा (फाइल फोटो)


कोलकोता/नई दिल्ली: देश में कोरोना कहर के चलते कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देख अब पश्चिम बंगाल सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बंगाल में 16 मई से लेकर आगामी 30 मई तक लाकडाउन रहेगा। इस दौरान बेहद जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य को बंद रखा जायेगा।

पश्चिम बंगाल मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देख लाकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार के आदेश मुताबिक बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा और इस अवधि में केवल जरूरी सेवाएं ही संचालित करने की अनुमति मिलेगी।

लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में प्राइवेट ऑफिस, स्कूल-कॉलेज, संबंधित संस्थान सब बंद रहेंगे। फल-सब्जी और राशन की दुकानें भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। अनावाश्यक आवागमन बंद रहेगा। रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक लोगों के निकलने पर मनाही होगी। 

पश्चिम बंगाल में लाकडाउन के दौरान इंडस्ट्रीज-फैक्ट्रीज बंद रहेंगी। जरूरी सेवाओं में लगे ट्रक या गुड्स व्हीकल को छोड़कर बाकी सभी ट्रकों के मूवमेंट पर रोक रहेगी। इमरजेंसी के अलावा प्राइवेट कार, टैक्सी, ऑटो नहीं चलेंगे। लोकल ट्रेन, मेट्रो सर्विस, बस सर्विस, ट्रेन सर्विस बंद भी रहेगी।

जारी आदेश के मुताबिक 16 मई से 30 मई तक राज्य में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं में ही छूट मिलेगी।










संबंधित समाचार