Mamata Banerjee: ममता बनर्जी पर हमले के बाद अब आगे क्या? क्या प्रचार कर पायेंगी ममता? जानें क्या बोले डॉक्टर?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कल उन पर हमले का आरोप लगाया, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हैं। डीएम-एसपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जानिये इस घटना से जुड़ा ताजा अपडेट

Updated : 11 March 2021, 10:26 AM IST
google-preferred

कोलकता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कल बुधवार शाम कथित रूप हुए हमले की जांच शुरू कर दी गई है। नंदीग्राम पूर्व के डीएम विभू गोयल और एसपी घटना की जांच के लिये मौके पर पहुंचे हैं। ममता बनर्जी इस हमले में घायल हैं और कोलकता के अस्पताल में उनका इलाज जारी है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि ममता के शरीर पर कई चोटें आयीं है औऱ अभी वे अगले 24 घंटे तक चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगी। 

कल शाम को नंदीग्राम सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ममता ने उन पर साजिश के तहत हमला करने का आरोप लगाया, इस हमलें में वे चोटिल हो गईं। जिसके बाद कल देर शाम को ही ममता को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया। कोलकता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में रात में ही उनका इलाज शुरू किया गया।

ममता बनर्जी का इलाज कर रहे एसएसकेएम अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. एम बंदोपाध्याय ने कहा कि प्रारंभिक मेडिकल परीक्षणों में मुख्यमंत्री के शरीर पर कई जगहों गंभीर चोटें पाई गई हैं। उनके बाएं पैर के एंकल पर चोट हैं। इसके अलावा दाहिने कंधे में चोट, हाथ और गर्दन में गंभीर चोट लगने का पता चला है। 

डॉक्टरों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना के बाद से सीने में दर्द, सांस फूलने की भी शिकायत की है। उनको 48 घंटे तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।

ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। वहीं निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ममता पर हमले की रिपोर्ट तलब की है। सीईओ ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से फौरन मामले की तहकीकात कर रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम और एसपी इस हमले की जांच में जुटे हुए हैं और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के साथ मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। 

No related posts found.