Live By Election Result: बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, भवानीपुर से CM ममता बनर्जी की लीड बरकरार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में आज तीन विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। सबसे हॉट सीट भवानीपुर, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैं, पर सबकी नजरें लगीं हुई है। यहां वोटों की गिनती जारी है। जानिये ताजा अपडेट

भवानीपुर में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
भवानीपुर में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध


कोलकोता: पश्चिम बंगाल में आज तीन विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिये वोटों की गिनती चल रही है। यहां भवानीपुर सबसे हॉट सीट है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव लड़ा और आज मतगणना के रूप में उनके भाग्य का फैसला हो रहा है। यहां वोटों की गिनती जारी है और अब तक की गिनती के बावजूद भी भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बढ़त बनाये हुए हैं। उनके जीत की पूरी संभावना जतायी जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये मतगणना का ताजा अपडेट

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अंतिम दौर की मतगणना के बाद 58,389 मतों से आगे हैं और उनकी जीत महज औपचारिकता रह गई है। 

इन उपचुनावों में सबसे हॉट सीट भवानीपुर सीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तेजी से जीत की ओर बढ़ रही हैं। भवानीपुर उपचुनाव में 12 राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है और ममता बनर्जी 35 हजार वोटों से आगे चल रही है। उनकी जीत लगभग निश्चित बतायी जा रही है।

भवानीपुर में 11वें दौर की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 34,000 मतों से आगे चल रही हैं। ममता बनर्जी की निकटम प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल को अब तक 12,435 वोट मिल हैं। वह ममता बनर्जी से काफी पीछे चल रहीं हैं। 

इससे पहले की गिनती में भी ममता बनर्जी लगातार लीड बनाये हुए हैं। सातवें राउंड के बाद टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को 31033 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 5719 वोट हासिल हुआ है। इस तरह ममता बनर्जी काफी आगे निकल चुकीं है।

मत परिणाम सामने आने के साथ ही ममता बनर्जी के घर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं। सुनिश्चित जीत को लेकर ये लोग जश्न मना रहे हैं।  
भवानीपुर सीट पर 6 राउंड की गिनती हो चुकी है, सभी में ममता बनर्जी आगे चल रही है। तीसरे राउंड की काउंटिंग खत्म होने पर सीएम ममता बनर्जी को 9974 वोट मिले है। भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को दूसरे नंबर है। ममता बनर्जी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यानि भाजपा उम्मीदवार से काफी आगे चल रही है। 

टीएमसी आगे

दूसरे राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है। भवानीपुर सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बढ़त बरकरार है। वे अभी 2800 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से आगे चल रही हैं।

दूसरे चरण की वोटों की गिनती के बाद जांगीपुर सीट पर भी टीएमसी के जाकिर हुसैन बीजेपी से आगे चल रहे हैं। यहां से TMC को 4542, BJP को  2825 और RSP को 2255 वोट मिले हैं। यहां से टीएम सी जाकिर हुसैन पहले राउंड के बाद 1717 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

कोलकाता की भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के लिये शेखावत मेमोरियल गर्ल्स स्कूल को काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। पहले चरण की काउंटिंग में ही ममता बनर्जी ने बढञत बना ली। पोस्टल वैलेट की काउंटिंग में ममता बनर्जी आगे हैं। 










संबंधित समाचार