West Bengal Assembly Poll: बंगाल चुनाव से ठीक पहले सीएम ममता के घर पर CBI की दस्तक, चर्चाओं का बाजार गर्म, जानिये पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी से आज पूछताछ के लिए कोलकाता पहुंची। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार तक पहुंची है। सीबीआई ने रविवार को ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को नोटिस जारी किया और पूछताछ के लिये अभिषेक के आवास शांतिनिकेतन पर पहुंची। सीबीआई की नोटिस और पूछताछ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सीबीआई ने अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को यह नोटिस जारी किया है। सीबीआइ अधिकारी कालीघाट इलाके में स्थित अभिषेक बनर्जी के आवास शांतिनिकेतन पर पहुंचे। लेकिन बताया जाता है कि अभिषेक और उनकी पत्नी इस समय अपने आवास पर नहीं है। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक की पत्नी को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत गवाह के रूप में बयन दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bengal Teacher's Recruitment Scam: CBI ने तृणमूल कांग्रेस के दो पार्षदों से पूछताछ की
सीबीआई के इस नोटिस के बाद अभिषेक बनर्जी का एक बयान भी सामने आय़ा है। अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज दो बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर नोटिस भेजा। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर किसी को ऐसा लगता है कि इस तरह के चाल चलकर मुझे धमकाया जा सकता है तो वो गलती कर रहे हैं। हम लोग वो नहीं हैं जिसे दबाया जा सके।
At 2pm today, the CBI served a notice in the name of my wife. We have full faith in the law of the land. However, if they think they can use these ploys to intimidate us, they are mistaken. We are not the ones who would ever be cowed down. pic.twitter.com/U0YB6SC5b8
यह भी पढ़ें | West Bengal: 2 भाई-बहनों का जबरन धर्मांतरण, सीबीआई ने 7 के खिलाफ दर्ज की FIR
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) February 21, 2021
बताया जाता है कि सीबीआई को अवैध कोयला खनन में आर्थिक लेनदेने को लेकर कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसमें रूजिरा का नाम भी सामने आया है। इसी जानकारी के बाद सीबीआई ने रूजिरा बनर्जी को पूछताछ के लिये नोटिस जारी किया है।
बता दें कि कोयला तस्करी मामले के कुछ आरोपियों समेत मुख्य आरोपित अनूप माजी उर्फ लाल फरार है। सीबीआइ के नोटिस को लेकर तृणमूल नेता व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश है।