Bengal Election: प्रथम चरण की वोटिंग से पहले ही झारग्राम में पड़ा पहला वोट, 82 साल की बसंती ने भी किया मतदान, जानिये कैसे?

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये प्रथम चरण का मतदान 27 मार्च को होना है लेकिन इससे पहले ही आज यानि गुरुवार को ही झारग्राम की 82 साल की बसंती ने पहला वोट दे दिया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस वोटिंग के बारे में

बसंती के अलावा अन्य कुछ लोगों ने भी डाला वोट (फाइल फोटो)
बसंती के अलावा अन्य कुछ लोगों ने भी डाला वोट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर होने वाले विधान सभा चुनाव के लिये पहले चरण का मतदान 27 मार्च को शुरू होगा। बंगाल चुनाव के लिये कुल आठ चरणों में वोटिंग होनी है और फिलहाल चुनाव के लिये प्रचार अभियान चरम पर है। लेकिन प्रथम चरण के मतदान से पहले ही झारग्राम में 82 साल की बसंती ने आज गुरूवार को चुनाव के लिये पहले वोट डाल दिया। बंसती के साथ ही अन्य कुछ लोगों ने बंगाल चुनाव के लिये मतदान किया।

दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा पहला वोट वहां शुरू की गई डोर टू डोर सुविधा के तहत डाला गया है। चुनाव आयोग इस बार 80 साल से अधिक उम्र वाले या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को घर पर ही पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा मुहैय्या करा रखी है। इसी सुविधा के तहत झारग्राम की 82 वर्षीय बसंती ने आज अपना वोट डाला है। 

चुनाव आयोग समेत मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बंगाल चुनाव के लिये बसंती के अलावा उसी वार्ड से 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले 6 अन्य लोगों ने भी आज अपना वोट डाल दिया है। आयोग की टीम के साथ CRPF के जवानों पोस्टल बैलेट के लिये आज झारग्राम समेत अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं, जहां 80 साल के अधिक के उम्रदराज और गंभीर रूप से बीमार लोग वोट डालेंगे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से शुरू होने वाले प्रथम चरण के मतदान के साथ ही कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी। बंगाल के साथ ही चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधान सभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित होंगे। 










संबंधित समाचार