Weather Update: दिल्ली में लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली में लू के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 8:18 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लू के कारण मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो मौसमी औसत से 1.7 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी छह दिनों तक दिल्ली में लू चलने की संभावना है, जिससे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बढ़ते तापमान के कारण ना केवल दिन के समय, बल्कि रात के समय भी गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग इस मौसम में अधिक से अधिक सावधानी बरतें, विशेष रूप से दिन के गर्म घंटों में बाहर जाने से बचें।

विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे खान-पान का विशेष ध्यान रखें, ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें और धूप में जाने से बचें। गर्मी की वजह से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी खतरा बढ़ सकता है, जैसे हीट स्ट्रोक और डीहाइड्रेशन।

दिल्ली में बढ़ते तापमान और लू के चलते स्कूलों और कॉलेजों में भी विशेष सावधानियों को लेकर चर्चा चल रही है। कई विद्यालयों ने गर्मी की छुट्टियां पहले शुरू करने पर विचार किया है। 

अगर लोग लू से बचने के लिए उचित कदम उठाते हैं, तो स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही, बारिश की संभावनाएं भी कुछ समय बाद बढ़ सकती हैं, जो गर्मी को कम कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल तो गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा।

इस समय, दिल्ली वासियों को अपने दैनिक जीवन में सावधानियों का पालन करने की सख्त आवश्यकता है, ताकि गर्मियों के इस कठिन समय को सुरक्षित रूप से गुजारा जा सके। सभी को सलाह दी जाती है कि अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और लू के असर से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सलाह का पालन करें।

Published :