Weather Update: यूपी-पंजाब में लू का प्रकोप, जानिए किन राज्यों में होगी बारिश

डीएन ब्यूरो

देश के कई राज्यों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी-पंजाब में लू का प्रकोप,
यूपी-पंजाब में लू का प्रकोप,


नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्य अभी भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 9 जून को उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति रहेगी। वहीं, अगले 2 दिनों में मानसून के चलते दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और तटीय और कर्नाटक, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  मौसम विभाग के मुताबिक 9 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में गर्म हवा की स्थिति का नया दौर शुरू होने की संभावना है। ऐसे में अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव चलने की आशंका है। आईएमडी ने 9 जून से 12 जून तक यूपी के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में पूर्वी भारत में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ने की उम्मीद है। जबकि, मध्य भारत में अगले 3 दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान,तटीय कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी कोंकण और गोवा में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, केरल, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

हालांकि, आईएमडी ने 15 जून तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश, हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने आगामी 11 और 12 जून को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।










संबंधित समाचार