

पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश में बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद चली सर्द हवाओं से ठंड में बढोत्तरी हुयी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश में बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद चली सर्द हवाओं से ठंड में बढोत्तरी हुयी है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने आज बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहे तथा कहीं कहीं हल्की बारिश और राजस्थान की सीमा से लगे श्योपुर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुयी।
वहीं कल रात्रि से सर्द हवाएं भी चल रही है, जिसके चलते राजधानी भोपाल सहित अनेक स्थानों पर ठंड में इजाफा हुआ है। (वार्ता)