Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश में ठंड की विदाई, जानिए किन राज्यों में होगी बारिश
देशभर में गर्मी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है। हालांकि, कई राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मौसमी उतार चढ़ाव के बीच ठंडी का एहसास एकदम खत्म होता नजर आ रहा है। मार्च के शुरुआती दिनों में जहां सुबह शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा था तो वहीं अब दिन में सूरज चढ़ने पर तेज गर्मी महसूस हो रही है। 16 से 19 मार्च के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एनसीआर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद आज मौसम पूरी तरह साफ है। आसमान से बादल छटने के बाद मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य रूप से साफ आसमान और तेज सतही हवाओं का अनुमान है 16-20 मार्च तक दिल्ली के आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे 20 मार्च तक न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 139 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है मौसम विभाग ने आज दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत दर्ज किया गया 16-20 मार्च तक दिल्ली के आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विज्ञान के मुताबिक 16 मार्च यानी शनिवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के साथ चमक संग हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं 17 मार्च को पूर्वी यूपी में हल्की वर्षा हो सकती है बात करें 18 मार्च की तो पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में बदलाव आ सकता है।
हालांकि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही 19 मार्च को बीते दिनों की तरह ही पूर्वी यूपी में बारिश व गरज के साथ बौछारे पड़ सकती है जबकि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 328 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान मामूली अंतर के साथ 167 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक इसी तरह गर्मी जारी रह सकती है वहीं 18 मार्च से बादल छाने के आसार हैं, इसके बाद दो दिन तक बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 20 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके कारण 20 और 21 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।