Weather Update: सावधान! दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में चिलचिलाती गर्मी का अलर्ट, जानिये कब मिलेगी लू से निजात

डीएन ब्यूरो

कई राज्यों में अभी भी हीट वेव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लोगों को कब मिलेगी लू से निजात

दिल्ली-यूपी समेत गर्मी की मार (फाइल फोटो)
दिल्ली-यूपी समेत गर्मी की मार (फाइल फोटो)


लखनऊ/नई दिल्ली:  उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इस बार रिकॉड तोड़ गर्मी पड़ रही है। राजधानी दिल्ली में पारा 44 से ऊपर पहुंच गया है। दोपहर के वक्त गर्म हवाएं (heat wave) ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। राजधानी में अब मई की शरुआत तक लू रह सकती है। लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को अभी कुछ और दिन लू के थपेड़ों से जूझना पड़ सकता है। 

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature) बढ़ने की संभावना है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से एक बार फिर भीषण लू यानी हीट वे (Heat Wave)  चलने का अनुमान है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा।  हालांकि, दिल्ली में आज यानी 25 अप्रैल को दिन में हल्के बादल रह सकते हैं। IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।










संबंधित समाचार