हिंदी
भारी बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पूरे देश में मानसून ने लगभग दस्तक दे दी है। कहीं बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है तो कहीं बारिश आफत बरसा रही है। और ज्यादातर जगहों पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में यूपी-बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर गंभीर स्थिति बनी हुई है। पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाओं में इजाफा हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों में स्थानीय नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने की वजह से कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी ने बताया कि पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक बारिश का भीषण दौर आने वाले करीब पांच दिनों तक जारी रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में मौसम ने जोर पकड़ सकता है। अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। IMD ने आज के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज आदि तराई इलाकों समेत देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लखनऊ में भी अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, मध्य भारत, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी बारिश हो सकती है। झारखंड में 12 और 13, ओडिशा में 13 जुलाई, बिहार में 13 जुलाई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है।