

महराजगंज जिले में आज सुबह जब लोगों ने आंखे खोलीं तो मौसम का बदला रुप दिखा। मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर..
सिसवा (महराजगंज): महराजगंज जिले में आज सुबह जब लोगों ने आंखे खोलीं तो मौसम का बदला रुप दिखा। सिसवा इलाके में बारिश के बाद प्रकृति का अनोखा नजारा देखने को मिला।बादलों का पहाड़ जैसा नजारा देख लोग हैरान रह गये।