Weather Report: दिल्ली-यूपी में बरस रहा लू का सितम, इन राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश देगी राहत
उत्तर भारत के कई राज्य इस समय लू की चपेट में हैं। गर्मी का आलम यह है कि मानों सूरज आसमान से आग उगल रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सीवियर हीटवेव का दौर जारी रहने की आशंका है। उत्तर भारत के कई राज्य इस समय लू की चपेट में हैं। गर्मी का आलम यह है कि मानों सूरज आसमान से आग उगल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग की मानें तो 29 मई तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सीवियर हीटवेव का दौर जारी रहने की आशंका है। वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज यानी 26 मई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 29 मई तक लू का दौर जारी रहने की आशंका है। इस दौरान तेज गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: सावधान! दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में चिलचिलाती गर्मी का अलर्ट, जानिये कब मिलेगी लू से निजात
IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल व ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है समुद्र में ऊंची लहरें हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: जानिये, यूपी-दिल्ली समेत देश भर के मौसम का ताजा हाल, इन राज्यों में होगी बारिश, यहां छाएं रहेंगे बादल
पूर्वोत्तर भारत, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।