Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, कई स्थानों पर येलो अलर्ट जारी, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में मौसम का बदलता मिजाज लगातार जारी है। राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश और गरज की संभावना जताई जा रही है। मौसम की ताजा अपडेट के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2025, 11:24 AM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह 9:00 बजे तक के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की वर्षा की संभावना भी जताई गई है।

इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, देहरादून, उधम सिंह नगर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। शुक्रवार को मालदेवता में सर्वाधिक 22 मिलीमीटर, श्रीनगर में 17 मिलीमीटर तथा मोकमपुर में 8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले तीन दिनों से राज्यभर में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है, जिससे पर्वतीय इलाकों में काफी दिक्कतें बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

तेज हवाओं और अंधड़ का खतरा
राज्य के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

फसलों को भारी नुकसान
लगातार बारिश और ओलावृष्टि के चलते खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरियों की मौत हो गई।

भूस्खलन से मार्ग बाधित
लगातार बारिश के कारण कई पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। पर्वतीय इलाकों में मौसम में ठंडक लौट आई है और मैदानों में भी गर्मी से राहत महसूस की जा रही है।

इस समय उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा है। कई स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछारें पड़ रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

 

Published : 
  • 12 April 2025, 11:24 AM IST

Advertisement
Advertisement