

महराजगंज जनपद में मौसम ने अचानक करवट बदली है। बरसात के बाद ठण्ड और गलन बढ़ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये आखिर कब मिलेगी सर्दी से राहत
महराजगंज: जनपद में रविवार को हल्की धूप के बाद मौसम ने इस कदर करवट बदली कि बारिश की फुहारों से तापमान गिर गया और ठंडक बढ़ गई। बरसात के बाद गलन भी बढ़ गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपदवासियों को सर्दी से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम एक पखवाड़े से अपनी करवटें बदलता आ रहा है। कभी सर्दी तो कभी धूप और फिर बारिश की फुहार से जनजीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है।
सर्दी के कारण जहां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है वहीं त्योहारों के मद्देनजर आवागमन में भी सबक मिल रहा है।
दूसरी तरफ बरसात की फुहार खेती के लिए औषधि लेकर आई है। दलहन, तिलहन और गेहूं की हल्की सिंचाई वर्षा की फुहार से हो गई। जिससे किसान खुश नजर आ रहा है।