Weather Alert: केरल में आज दस्तक देगा मानूसन, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों का हाल

केरल में आज से मानसून दस्तक देने वाला है। इसका असर देश के अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2021, 10:14 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश का मौसम तेजी से बदल रहा है। आज केरल में मानसून के दस्कत देने के अनुमान हैं, जिससे अन्य राज्यों में भी मौसम में बदलााव महसूस किए जाएगें।

आईएमडी के मुताबिक- केरल में अगले 24 घंटे में बारिश के और बढ़ने से स्थिति के मॉनसून के अधिक अनुकूल होने का पूर्वानुमान है। केरल में आमतौर पर मॉनसून एक जून को पहुंचता है। आईएमडी ने इससे पहले मॉनसून के यहां 31 मई या इससे चार दिन अधिक या पहले पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन 30 मई को उसने कहा था कि केरल मे अभी मॉनसून आने की स्थिति नहीं बनी है। आईएमडी के अनुसार, मॉनसून के इस साल सामान्य रहने का अनुमान है।

दिल्ली एनसीआर में इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून के आने की संभावना बन रही है। जिससे जून में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जून के महीने में गर्मी झेलनी पड़ सकती है। 

वहीं झारखंड के भी कई जिलों में आज शाम तक बारिश हो सकती है। उधर, पंजाब में कुछ दिन तक सामान्य मौसम रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग की तरफ से की गई है।

उत्तर प्रदेश का मौसम पिछले दिनों से काफी सुहाना बना है, लेकिन मौसमी गतिविधियां यहां पर भी तेजी से बदल रही हैं। यहां पर स्थित कई इलाकों में उमस भरी गर्मी ने भी दोबारा दस्तक दे दी है।

5 और 6 जून और अरुणाचल प्रदेश में 4 से 6 जून के दौरान कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि हो सकती है। असम और मेघालय में पांच और छह जून के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। राष्ट्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि मध्य और ऊपरी विक्षोभ मंडल में कम दवाब बनने से पश्चिमी विक्षोभ 80 डिग्री पूर्व से 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर केन्द्रित है।

Published :