प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों को नुकसान नहीं हो, इसका रास्ता खोजेंगे: मुख्यमंत्री शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए उनकी सरकार कोई रास्ता निकालेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए उनकी सरकार कोई रास्ता निकालेगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन से पहले नागपुर में विधान भवन परिसर स्थित अपने पार्टी कार्यालय का दौरा किया।
केंद्र सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़ें |
आखिर क्यों किसान ने ट्रैक्टर से कुचले 200-300 क्विंटल प्याज, जानें वाजह
इस मुद्दे पर शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार हमेशा राज्य के किसानों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्याज के मुद्दे पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से टेलीफोन पर बातचीत की है।
शिंदे ने कहा, ''हम कोई रास्ता निकालेंगे ताकि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण किसानों और ग्राहकों को नुकसान न हो।''
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र विस सत्र: विपक्षी नेताओं ने किसानों के मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस और चीनी के घोल के उपयोग पर प्रतिबंध के मुद्दे पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि इस मामले पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिलेंगे।