DN Exclusive: क्या इन कारण से हुई अतीक अहमद की हत्या? जानें बड़ा खुलासा
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कल रात खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या हो सकते हैं अतीक अहमद की हत्या के कारण
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कल रात पुलिस अभिरक्षा में खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिये है। पुलिस-प्रशासन से लेकर हर कोई इस हत्या के कारणों के बारे में जानना चाहता है। यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ भी घटना की जांच में जुट गई है। लेकिन इस मामले में अब कई तरह के खुलासे और हत्या के कारणों को लेक कई तथ्य सामने आ रहे हैं।
सोची समझी साजिश और सुनियोजित हत्या
इस हत्याकांड से यह तो साफ हो गया था कि हत्यारोपियों का मकसद अतीक और अशरफ की जान लेना था। इसके लिए वो किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार थे। इसलिये तीनों हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा भी तोड़ा और करीब आकर अतीक के सिर पर गोली मार दी। अतीक को गोली मारने के अगले ही क्षण अशरफ को मार दिया गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। इसलिये यह एक सोची समझी साजिश और सुनियोजित हत्या थी।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: देखिये अतीक अहमद और अशरफ़ की मौत से ठीक पहले का वीडियो, पुलिस हिरासत में सनसनीखेज़ हत्या
अतीक की काली कमाई के साझेदार
खुलेआम हुए डबल मर्डर केस को लेकर सूत्रों का कहना है कि प्रयागरात समेत यूपी के कई क्षेत्रों में दशकों तक अतीक का राज रहा। अतीक अहमद में कई तरीकों से काली कमाई अर्जित की और काले धन को ठिकाने लगाने के लिये उसने कई सफेदपोशों से भी मदद ली। ऐसे भी कई सफेदपोश लोग बताये जाते हैं, जिन्होंने किसी वक्त न केवल अतीक का साथ दिया और बल्कि अतीक की काली कमाई में भी गुपचुप तरीके से साझेदार बने।
अतीक के पास थे कई सफेदपोशों के कई
यह भी पढ़ें |
LIVE Video of Atique Ahmed’s Murder: देखिये अतीक़ अहमद और उसके भाई अशरफ़ की हत्या का लाइव वीडियो
बताया जाता है कि रिमांड के दौरान पुलिस के सामने अतीक अहमद कई राज फाश कर रहा था। इस बारे में उसने कुछ बड़े खुलासे किये भी। अतीक ने उन सफेदपोश लोगों की तरफ भी इशारा किया जो उसके काले साम्राज्य के साझीदार थे या फिर उन्होंने अतीक से लाभ अर्जित किया। इसके अलावा अतीक ने अपने रियल इस्टेट कारोबार में भी कुछ सफेदपोश की मदद से अपनी काली कमाई खपाई थी।
सूत्रों का कहना है कि अतीक ने तीन दर्जन से अधिक ऐसे सफेदपोश लोगों के नामों का खुलासा पुलिस पूछताछ में किया, जो जिन्होंने उसकी काली कमाई को खपाने में उसकी मदद की थी। बताया जाता है कि अतीक उन लोगों का पूरी तरह पर्दाफाश करता इससे पहले एक बड़ी साजिश के तहत उससे हमेशा के लिये किनारा करने का भी प्लान बनाया गया।
हत्याकांड का बड़ा कारण
अपराध की दुनिया में सबसे बड़ी दखल रखने वाले अतीक के कई राजनेताओं से भी संबंध रहे। जाहिर है कि अतीक के खुलासे से ऐसे लोगों का भविष्य न केवल हमेशा के चौपट होता बल्कि उनके लिये भी जेल के दरवाजे खुल सकते थे। इसलिये इस दोहरे हत्याकांड की एक वजह ये भी बतायी जा रही है। सफेदपोश लोगों के राज हमेशा के लिये दफन हो जाएं, यह भी हत्याकांड का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।