UP Weather Forecast: यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, जानिये मौसम का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक बार शीतलहर लौटने वाली है। यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद राज्य में एक बार ठंड फिर परेशान कर सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में बदल सकता मौसम का मिजाज (फाइल फोटो)
यूपी में बदल सकता मौसम का मिजाज (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। यूपी के आसमान पर बादलों की लुकाछिपी जारी है। कुछ दिनों की धूप के बाद राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड ने फिर दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर ठंड और शीतलहर बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कल यानी बुधवार के लिये यूपी के कई जिलों गरज-चमक के साथ औलावृष्टि और बारिश का अनुमान जाताया है। कल के अलावा अगले दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज और ठंडा हो सकता है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 29 जनवरी तक गरज-चमक, बदली- बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है। 25 जनवरी को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बंदायूं और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के आसार हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 3 दिन तक बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि 23 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है।










संबंधित समाचार