हिंदी
पश्चिम बंगाल की CID ने राज्य में बांग्लादेश के एक वांटेड अपराधी पकड़ा है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की CID ने राज्य में बांग्लादेश के एक वांटेड अपराधी पकड़ा है। CID की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने पश्चिम बंगाल के बारानगर इलाके में छापा मारा था। जहां से एक बांग्लादेशी नागरिक मिला, जो कथित तौर पर वहां का एक वांटेड अपराधी है। फिलहाल CID ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोलकाता आपराधिक जांच विभाग के अनुसार, जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी बांग्लादेश का एक प्रसिद्ध वांटेड अपराधी है। ये अपराधी चटगांव के इस्लामी छात्र सिबिर के सदस्यों में से एक है।
फिलहाल CID कोलकाता ने इस बांग्लादेशी वांटेड अपराधी को 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।