महराजगंज: चुनाव पर मतदाताओं ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं, जानें किन मुद्दों पर तय होगा इस बार का चुनावी समीकरण

महराजगंज में चुनावी हलचलें तेज हो गई हैं। अब जनता विकास के मुद्दों पर वोट देने का मन बना चुकी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 May 2024, 4:19 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ ही जनता भी काफी रोमांचित नजर आ रही है।

लोकतंत्र के इस महापर्व पर जनता के चुनावी रूझान को जानने संसदीय क्षेत्र महराजगंज के पकड़ी चौराहे पर डाइनामाइट न्यूज की टीम पहुंची।

टीम ने चुनाव में जनता के वोट का क्या आधार रहेगा, इस पर चर्चा की।

रामसमुझ शर्मा ने संवाददाता को बताया कि बीजेपी के कार्यकाल में केवल सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, इससे काम नहीं चलेगा। आज किसान से लेकर हर वर्ग बेहाल है। युवा भी बेरोजगारी झेलने को विवश हैं।

सात साल से क्षेत्र में जनप्रतिनिधि नहीं आए। पिछले चुनाव के समय शक्ल देखने को मिली थी, उसके बाद से आज तक दर्शन नहीं हुए। पहले कभी यहां से गुजरते थे तो हाथ उठाते थे अब तो बंद गाडियों में निकल जाते हैं।

प्रशांत राय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे क्षेत्र के युवा सूरत, गुजरात, मुंबई आदि स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं।

जनप्रतिनिधियों ने कभी इस विकराल समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इस बार महंगाई और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दों को लेकर वोट दिया जाएगा।

इसी क्रम में हरिश्चंद्र चौहान ने संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान बताया कि जनप्रतिनिधियों ने विकास किया है आज पासपोर्ट आफिस से लेकर प्रधान डाकघर की सुविधाएं हमें अपने ही जिले में मिल रही हैं।

बस स्टैंड से लेकर गरीबों को फ्री राशन जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। कृषि प्रधान जिले में धीरे-धीरे और भी विकास कार्य होंगे। 

Published : 
  • 8 May 2024, 4:19 PM IST

Advertisement
Advertisement