Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल विजेता वाला सम्मान, CM नायब सिंह सैनी ने किया ये ऐलान

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 9:29 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics-2024) में फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई घोषित किए जाने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है कि सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वो सभी  विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी। 

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। 

हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये की इनाम राशि देने की घोषणा की थी। इसके अलावा राज्य सरकार ओलंपिक में भाग  लेने वाले खिलाड़ियों को भी 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही मेडल के हिसाब से ग्रुप A, ग्रुप B या ग्रुप C की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।