महराजगंजः एनएच के कहर से परेशान हो रहे ग्रामीण, निपटारा ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

जब से नगर को चीरते हुए नेशनल हाइवे का निर्माण चालू हुआ तब से लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव चौपरिया में नेशनल हाइवे के ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा रोड़ निर्माण के दौरान गांव में आने जाने का कट नहीं दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2020, 4:48 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जब से नगर को चीरते हुए नेशनल हाइवे का निर्माण चालू हुआ तब से नगर के लोग एन एच और ठेकेदार के कहर से समूचे नगर के लोगों पर मानो कहर बरपाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित ट्रक पुलिस सहायता केंद्र में घुसा, कई घायल 

ताजा मामला है गांव चौपरिया का। जहां नेशनल हाइवे के ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा रोड निर्माण के दौरान गांव में आने जाने का कट नहीं दिया जा रहा है। लोगों में जबरदस्त इसका विरोध है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज- किसके इशारे पर हुई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान को अपमानित करने की कोशिश? 

लोगों का कहना है कि यदि गांव में जाने के लिए कट(रास्ता) नहीं दिया जाएगा तो इसका जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि गांव में जाना है तो उसके लिए एक किलोमीटर आगे जा के टर्न होना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जिम्मेदार अफसर इस मामले का जल्द ही निपटारा नहीं करेंगे तो चौपरिया गांव के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।