नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, विरोध प्रदर्शन के साथ जमकर की नारेबाजी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड अंतर्गत भिटौली ग्राम सभा में नाली निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग होने पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नारेबाजी
नारेबाजी


भिटौली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के ग्रामसभा भिटौली में नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में सेम व दोयम दर्जे के ईंट और मानक के विपरीत मसाला लगाए जाने को लेकर नागरिक गुरूवार को सड़कों पर उतर आए।

नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि ग्राम प्रधान पुरानी नालियों की मरम्मत करा रहे हैं। पहले से निर्मित नालियों में केवल ऊपर से घटिया ईंट लगाए जा रहे हैं, साथ ही इसमें प्रयोग होने वाला मसाला भी मानक के विपरीत है। 
यह लगाए आरोप
ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि ग्राम प्रधान पैसा निकालने के लिए घटिया निर्माण कार्य करा रहे हैं। यह नाली एक बरसात का मौसम भी नहीं झेल पाएगी।

ग्रामीणों ने सरकारी धन के दुरूपयोग पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। 
प्रदर्शनकारी रहे मौजूद
निर्माण कार्य में लापरवाही से नाराज कमलेश लाल श्रीवास्तव, अवधेश यादव, अभय लाल श्रीवास्तव, खदेरू, बकरीदन, सुखराज यादव, बलिराम, आकाश चौधरी, रामनरेश गुप्ता, बृजलाल गुप्ता, रमाशंकर यादव, अमन यादव, गुलशन चौबे आदि मौजूद रहे। 
बोले जिम्मेदार
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय ने कहा कि टीम बनाकर निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी।

यदि मानक के विपरीत कार्य मिला तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार