महराजगंज: धानी ब्लॉक के ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया धन उगाही का आरोप, SDM से शिकायत, जानिये पूरा मामला

धानी ब्लॉक के बरजी पटृटीवार के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ग्राम प्रधान पर धन उगाही व प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखरि क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2022, 12:58 PM IST
google-preferred

महराजगंजः धानी ब्लाक के बरवा पटृटीदार के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर उनको जमीन से बेदखल कर दूसरे व्यक्ति के नाम से जमीन का पटृटा करने की कोशिशों का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को एक ज्ञापन भी दिया गया है, जिसमे ग्राम प्रधान पर मामले में अवैध तरीके से धन उगाही के भी आरोप लगाये गये हैं।   

डाइनामाइट न्यूज़ को ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा उनके जमीन से बेदखल कर दूसरे व्यक्ति के नाम से पटृटा करने की कोशिश की जा रही है और मामले में उनसे धन उगाही भी की जा रही है।

गांव की कलावती, रजनी, कमला, सोनमती, श्रीपति तिवारी, कन्हैया यादव, गणेश तिवारी, अजहर आदि ग्रामीणों ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में कहा है कि वे सभी लोग आराजी नम्बर 221 में जमीन लेकर बसे हैं। आराजी नंबर 221 और सड़क के बीच आराजी नंबर 220 है, जो 54 एअर बंजर की जमीन है। लेकिन ग्राम प्रधान ने पहले ही पटृा के नाम पर वसूली की हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामला उठाने पर प्रधान द्वारा उनको प्रताड़ित किया जा रहा है।

इस मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र यादव ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। वही उप जिलाधिकारी मुकेश सिंह ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।