UP News: फतेहपुर प्राथमिक विद्यालय में ताला बंद कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, प्रधानाचार्य पर लगाया ये आरोप

फतेहपुर जिले के बहुआ विकासखंड क्षेत्र के चक मीरपुर प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाचार्य बच्चों से जबरन निजी काम करवाती हैं। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 27 March 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बहुआ विकासखंड क्षेत्र के चक मीरपुर प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने ताला बंद कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाचार्य बच्चों से जबरन निजी काम करवाती हैं और उनसे अपने पैर दबवाने तक का अमानवीय व्यवहार करती हैं। मामले की जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, ग्रामीणों का आरोप है कि, विद्यालय की प्रधानाचार्य बच्चों से स्कूल की सफाई, फर्नीचर उठवाने और अपने निजी कार्य करवाती है। यहां तक कि जब ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई, तो प्रधानाचार्य ने कहा –"अगर बच्चों को पढ़ाना है तो विद्यालय भेजिए, वरना मत भेजिए, लेकिन बच्चों को स्कूल का काम तो करना ही पड़ेगा।"

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य बच्चों को सही से मध्याह्न भोजन (MDM) नहीं देतीं और सरकारी अनाज में हेरफेर कर घोटाला किया जाता है। बच्चों को सही पोषण न मिलने से अभिभावकों में भारी नाराजगी है।

इन गंभीर आरोपों से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला डालकर प्रदर्शन किया और प्रधानाचार्य को तत्काल हटाने की मांग उठाई। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद ने ग्रामीणों को समझाया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानाचार्य दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 27 March 2025, 3:16 PM IST

Advertisement
Advertisement