IFFM 2024: विक्रांत की 12वीं फेल ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
15वें आईएफएफएम में विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
IFFM 2024: भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न की खूबसूरत सजी रात में भारतीय फिल्मों पर अवॉर्ड्स की भरमार हुई। अवॉर्ड फंक्शन में विक्रांत मैसी की 12वीं फेल का दबदबा रहा।
कार्तिक आर्यन बने विजेता
15वें आईएफएफएम में विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन के लिये बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी मिला। इसके अलावा आमिर खान व किरण राव की लापता लेडीज को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिला।
12वीं फेल फिल्म की बात करें तो विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की इस फिल्म को दशहरा के खास अवसर पर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म की कहानी आईपीएस मनोज कुमार (IPS Vinod Kumar) की है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने अहम भूमिका निभाई है।
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल 2024 के विनर्स की लिस्ट
विनर्स अवॉर्ड
12th Fail बेस्ट फिल्म
बेस्ट एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु (उल्लोझुक्कू)
बेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
बेस्ट डायरेक्टर कबीर खान (चंदू चैंपियन), निथलन स्वामीनाथन (महाराज)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स च्वाइस विक्रांत मैसी (12th Fail)
बेस्ट सीरीज कोहरा
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस लापता लेडीज
इक्वलिटी इन सिनेमा डंकी
डाइवर्सिटी चैंपियन रशिका दुग्गल
ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द इयर अमर सिंह चमकीला