विजयकांत लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे

तमिलनाडु में हजारों की संख्या में प्रशंसक, मशहूर हस्तियां और राजनेता यहां मरीना बीच के पास आईलैंड ग्राउंड में अपने पसंदीदा अभिनेता और नेता ‘कैप्टन’ विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 December 2023, 2:04 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु में हजारों की संख्या में प्रशंसक, मशहूर हस्तियां और राजनेता यहां मरीना बीच के पास आईलैंड ग्राउंड में अपने पसंदीदा अभिनेता और नेता 'कैप्टन' विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

कन्याकुमारी से चेन्नई पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत ने दिवंगत अभिनेता को पुष्पांजलि अर्पित की। भावुक रजनीकांत ने कहा कि इस दुनिया में करोड़ों पुरुष और महिलाएं जीते हैं और मर जाते हैं, लेकिन विजयकांत जैसे कुछ ही लोग दूसरों के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं।

उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विजयकांत को गुस्सा तो बहुत आता था , लेकिन इसके पीछे कभी भी उनका स्वार्थ नहीं रहा। उन्होंने दिवंगत अभिनेता की प्रशंसा करते हुए संवाददाताओं से कहा, “विजयकांत के लिए कैप्टन उपनाम बहुत उपयुक्त है।”

विजयकांत के निधन की खबर के बाद से ही तमिलनाडु में बड़ी संख्या में लोग उनके आवास और उनकी पार्टी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के मुख्यालय पर एकत्रित हुए तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी दिग्गज अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने राजकीय अंत्येष्टि की घोषणा की और इसे डीएमडीके कार्यालय परिसर में आयोजित करने की व्यवस्था करने को कहा, जहां राजकीय सम्मान के साथ विजयकांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लंबे समय से बीमार विजयकांत का निमोनिया की वजह से बृहस्पतिवार को सुबह निधन हो गया। वह 1980 के दशक से लगभग तीन दशकों तक सफल एक्शन हीरो रहे। उन्होंने 2005 में डीएमडीके की स्थापना की थी।

Published : 
  • 29 December 2023, 2:04 PM IST

Related News

No related posts found.