

जिले की चर्चित सीट सदर ब्लाक की बाँसपार बैजौली गांव से भाजपा समर्थित विजय पटेल प्रधानी का चुनाव जीत गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:
महराजगंज: जिले की चर्चित सीट सदर ब्लाक की बाँसपार बैजौली गांव से भाजपा समर्थित विजय पटेल प्रधानी का चुनाव जीत गये हैं।
यह भी पढ़ें: देखिये अब तक महराजगंज जिले में कौन-कौन जीता ग्राम प्रधानी का चुनाव
वे 71 वोट से जीते हैं जबकि सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव की माता फुलझारी देवी हार गयी हैं।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज- क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) का परिणाम LIVE
यह सीट काफी चर्चित हुई थी। इस सीट को लेकर हुए विवाद के बाद राजेश यादव और विजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था।